All Status And Quotes

Let's Explore Fellings

Happy New Year 2018 Whatsapp Status In Hindi Language

नमस्कार दोस्तों हैप्पी न्यू ईयर 2018 : New Year 2018 में सिर्फ कुछ ही दिन बचे है | सभी लोग अपनी अपनी न्यू ईयर New Year की त्यारी में जुटे हुए है |तो आप अपने स्टेटमेंट के अनुसार अपने दोस्तों को हमारे द्वारा दिए गये इन स्टेटस Status को इस्तेमाल कर सकते है | और उन्हें ये मजेदार व्हाट्सअप्प WhatsApp स्टेटस Status अपने दोस्तों को भेज कर न्यू ईयर विश कर सकते है |

हज़ारों दुआओं
बेशुमार वफाओं
अनगिनत मोहब्बतों
बेपनाह चाहतों
और खुशियों के
ला-ज़वाल खज़ाने के साथ
आपको नया साल मुबारक हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2018

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट
Happy New 2018

फूल खिलते रहे जीवन की राह में
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको
में देता हु ऐसी नये साल की सुभकामना आपको

Happy New Year 2018

दिखाए थे जो सपने तुमने इन आँखों को
उनमे सच्चाई कुछ हो ना हो
कुछ पल का सुहाना साथ हमारा हो ना हो
कल में आज जैसी कोई बात हो ना हो
इस दिल से दुआ है तुम्हारे लिए
आने वाले साल में खुशिया ही खुशिया हो तुम्हारे लिए

Happy New Year 2018

कुछ कदम हम चले
कुछ कदम तुम चले
फर्क सिर्फ इतना रहा
हम चले तो फासला घटता गया
और तुम चले तो फासला बढ़ता गया |

हैप्पी न्यू ईयर 2018

इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते है की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये
” नये साल की सुभकामना ”

नये साल की सुबह के साथ
आपकी ज़िन्दगी भी उजालो से भर जाये
ये दुआ करेंगे नया साल आपको और आपके परिवार को मुबारक हो
न्यू ईयर 2018

गुजरे वक़्त का अँधेरा
मिटा देते है हर साल
नये उम्मीदे
नये अरमान
सबके दिलो में
जगा देते हो हर साल

देखो नूतन वर्ष है आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार है उभर आया!

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा एसएमएस
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
न्यू ईयर 2018 की हार्दिक शुभकामनायें

This website is owned and operated by Ritik Chopra And Arpit Narang. We are not associated with Whatsapp Inc. and its affiliated companies. All information provided in this website is for general information only and is not official information from Whatsapp Inc. @2017 Frontier Theme

Privacy Preference Center

Necessary

Advertising

Analytics

Other